बिहार : भागलपुर में ओवरटेक विवाद से बवाल, पत्थरबाजी में एक घायल

भागलपुर : भागलपुर जिले में ऑटो ओवरटेक करने के विवाद ने सोमवार को बड़ा रूप ले लिया. मामूली कहासुनी मारपीट और पत्थरबाजी में बदल गई. इस दौरान मोहम्मद अहसान शाह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना जीरो माइल इलाके के फतेहपुर में हुई. विवाद के बाद दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए और ईंट-पत्थर चलने लगे। मौके की स्थिति को देखते हुए 6 थानों की पुलिस के साथ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम को भी तैनात किया गया. पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि मामूली ओवरटेक विवाद से घटना हुई. इसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है और उसका इलाज चल रहा है. दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया गया है. साथ ही, शांति समिति की बैठक आयोजित कर लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है.

Advertisements
Advertisement