प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 सितंबर की शाम 5 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान लोगों से स्वदेशी चीजों को उपयोग करने की बात कही थी. 22 सितंबर को पीएम मोदी ने देशावासियों को लिखे पत्र में भी इसे दोबारा दोहराया है. अब पीएम मोदी की अपील का असर होता दिख रहा है. आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी शुरुआत कर दी है.
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक वीडियो पोस्ट की है. उन्होंने अपने सभी डिजिटल कामों के लिए स्वदेशी प्लेटफॉर्म ‘Zoho’ पर शिफ्ट करने का ऐलान किया है. अश्विनी वैष्णव ने वीडियो पोस्ट के दौरान लिखा,मैं अब ‘Zoho’ पर शिफ्ट हो रहा हूं. यह हमारा अपना स्वदेशी प्लेटफॉर्म है, जहां डॉक्युमेंट्स, स्प्रेडशीट्स और प्रेज़ेंटेशन बनाए जा सकते हैं. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी के आह्वान से जुड़ें और देशी प्रोडक्ट्स व सर्विसेज अपनाएं.’
रोजमर्रा की जिंदगी में घुलीं विदेशी चीजें
पीएम मोदी ने 21 सितंबर को राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान स्वदेशी चीजों को खरीदने और बेचने पर खासा जोर था. पीएम ने कहा कि भारत में बने उत्पादों को केवल जरूरतें पूरी करने तक सीमित न रखें बल्कि इसे अपनी पहचान बनाइए, जिससे हमारे लोग मजबूत हो सकें. उन्होंने आगे कहा कि आज हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में विदेशी वस्तुंए घुल चुकी हैं. कई बार तो यह समझना भी मुश्किल हो जाता है तो जो चीज हम खरीद रहे हैं वो देशी है या विदेशी.
विदेशी चीजों से मुक्ति पानी होगी
पीएम ने देश के लोगों से कहा कि हम सभी को अब विदेशी चीजों से मुक्ति पानी होगी. अब सभी देश में बने उत्पाद खरीदें, जिसमें हमारे लोगों का पसीना लगा हो. पीएम ने कहा कि देश आज तेजी से विकसित हो रहा है. आत्मनिर्भर बन रहा है. अगर हम स्वदेशी उत्पादों को खरीदना और बेचना शुरू कर देंगे तो जल्द ही हमारा देश विकसित देशों में गिना जाने लगेगा.
पीएम मोदी ने पत्र में भी स्वेदशी पर दिया जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के पहले दिन देशवासियों को बधाई देते हुए एक विशेष पत्र लिखा है. पत्र में पीएम ने देशवासियों से स्वदेशी वस्तुएं खरीदने की अपील की. उन्होंने कहा कि जब भी लोग कारीगरों और श्रमिकों द्वारा बनाए गए घरेलू सामान खरीदते हैं, तो यह उनके परिवार की रोजी-रोटी और युवाओं के रोजगार में योगदान देता है.