सागर के मोतीनगर थाना पुलिस ने अस्पताल से लौट रहे दो मौसेरे भाइयों से लूटपाट और चाकू मारकर घायल करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जबकि दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
20 सितंबर को फरियादी रक्षपाल यादव, निवासी बंदेलनखेड़ा, छतरपुर ने पुलिस में शिकायत दी। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर की रात वह अपने मौसेरे भाई विक्रम यादव के साथ अपनी बहनोई की बाइक से भाग्योदय अस्पताल सागर आया था।
17 सितंबर की रात करीब 12:45 बजे मीरा अस्पताल के पास राजीवनगर वार्ड में चार युवकों ने उनकी बाइक और स्कूटी रोक ली। युवकों ने 500 रुपए मांगे, पैसे न देने पर एक ने चाकू से रक्षपाल के पैर में वार किया। इसके बाद जेब में रखे 5 हजार रुपए, मोबाइल और गले से सोने का लॉकेट छीन लिया। विक्रम यादव को भी चाकू से घायल कर लूटपाट की गई।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम ने आरोपी गौरव कोरी (23, सूबेदार वार्ड) और राज कोरी (20, काकागंज वार्ड) को गिरफ्तार किया। दोनों ने पूछताछ में वारदात स्वीकार की।
दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी गौरव और राज कोरी के खिलाफ पहले भी दो-दो अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया है।
गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह के अनुसार लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।