विहिप-बजरंग दल के बाद BJP विधायक भी मैदान में, सरोज सरगम को जेल भेजने की मांग

 

मिर्ज़ापुर : मां दुर्गा को लेकर अपशब्दों की बौछार करने वाली गायिका सरोज सरगम की मुश्किलें थम नहीं रही है.विहिप-बजरंग दल सहित कई संगठनों की कड़ी नाराज़गी के बाद अब बीजेपी विधायक ने भी मामला संज्ञान में आने के बाद कड़ा रुख अख्तियार करते हुए उन्होंने दो टूक शब्दों में चेतावनी दे दी है कि यदि वीडियो हटाएं जाने के साथ ही सरोज सरगम पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा नहीं गया तो वह सीधे मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करेंगे.

बताते चलें कि मड़िहान थाना क्षेत्र की रहने वाली गायिका सरोज सरगम द्वारा सनातन हिन्दू आस्था का खुलेआम अपमान किया जा रहा है.नवरात्र के पावन पर्व पर देवी-देवताओं के लिए घृणित और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग आस्था पर सीधा प्रहार है, वहीं उनके द्वारा लगातार हिंदू देवी-देवताओं को इंगित करते हुए स्वच्छ गीतों के बजाए समाज में वैमनस्य की खाई खोदी जा रही है जिसको लेकर मिर्ज़ापुर में विरोध बढ़ने के साथ उनकी गिरफ्तारी की मांग हो रही है.

लेकिन पुलिस प्रशासन ने अभी तक इस गंभीर मामले में केवल हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर खानापूर्ति कर ली है.मामला बढ़ता हुआ जैसे ही विंध्याचल देवी धाम के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित और बीजेपी नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा के संज्ञान में आया है उन्होंने कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए एसएसपी से दूरभाष पर स्पष्ट कहा कि देवी-देवताओं का अपमान करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

 

ऐसे तत्वों की तुरंत गिरफ्तारी कर जेल भेजना जरूरी है, ताकि कोई भी दोबारा सनातन आस्था के साथ खिलवाड़ करने की हिम्मत न कर सके.बीजेपी विधायक ने कहा है कि लोकगीत के बहाने एक धर्म आस्था पर चोट पहुंचाने के साथ किसी जाति समुदाय को निशाना बनाया न केवल घृणित है बल्कि अशोभनीय भी है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.बीजेपी विधायक ने कहा है कि यदि इस मामले में अति शीघ्र गायिका की गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई करते हुए जेल भेज वीडियो डिलीट नहीं कराया गया तो वह इस मामले को मुख्यमंत्री के समझ रखेंगे .

Advertisements
Advertisement