अमेठी: बीती रात अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सगरा तिराहे पर शराब के नशे में धुत एक ई-रिक्शा चालक की दबंगई भारी पड़ गई. राहगीरों से अभद्रता करने पर गुस्साए लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा चालक गुलाब मोहम्मद (निवासी मोहल्ला तकिया) का विवादों से पुराना नाता रहा है. वह चोरी समेत कई मामलों में पहले जेल भी जा चुका है. बताया जा रहा है कि बीती रात गुलाब मोहम्मद शराब के नशे में सगरा तिराहे पर लोगों से बदसलूकी कर रहा था.इस दौरान एक युवक ने विरोध किया तो गुलाब ने उसकी पिटाई कर दी. युवक की पिटाई के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और अन्य लोगों ने गुलाब की जमकर धुनाई कर दी.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, अमेठी कोतवाली प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि “सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. ई-रिक्शा चालक के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.”