फेम के लिए सलमान खान को मारना चाहता, सनातन का नहीं पता अर्थ… लॉरेंस बिश्नोई पर रोहित गोदारा का तीखा हमला

विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई पर सोशल मीडिया के जरिए हमला बोला है. रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई को गद्दार करार देते हुए उस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. दोनों के बीच यह जुबानी जंग लंबे समय से जारी है, लेकिन इस बार रोहित गोदारा ने लॉरेंस को धार्मिक आस्था, गैंगवॉर और विदेशी एजेंसियों से जुड़े मुद्दों पर घेरा है. रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई को सीधे शब्दों में गद्दार कह दिया है.

रोहित गोदारा ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को सनातन धर्म की कोई समझ नहीं है, सनातन का अर्थ नहीं पता है. नवरात्रि के 9 दिन के व्रत का इस्तेमाल भी वह सिर्फ मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए इस्तेमाल करता है. रोहित गोदारा का आरोप है कि लॉरेंस बिश्नोई केवल दिखावा करके लोगों को गुमराह करता है.

विदेशी एजेंसी से संबंध का दावा

रोहित गोदारा यहीं नहीं रुका, उसने आरोप लगाया कि लॉरेंस बिश्नोई ने अपने भाई अनमोल को बचाने के लिए अमेरिकन एजेंसी के साथ हाथ मिलाया है, उसका कहना है कि अब लॉरेंस देश की खुफिया जानकारी बाहरी एजेंसी को देता है. यह आरोप काफी गंभीर माना जा रहा है और इससे गैंग की अंदरूनी लड़ाई और खुलकर सामने आ गई है.

27329365 A6cb 4516 Ada3 Ffbe9f0a0f9a

सलमान खान को लेकर भी साधा निशाना

रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का नाम लेकर भी हमला किया, उसने दावा किया कि लॉरेंस बिश्नोई ने खुद कहा था कि वह सलमान को सिर्फ फेम पाने के लिए मारना चाहता है. इससे पहले गैंगस्टर लॉरेंस गैंग की तरफ से रोहित गोदारा को नकली सनातन कहा गया था. 12 सितंबर को अभिनेत्री दिशा पटानी के घर के घर के बाहर फायरिंग की घटना सामने आई थी. इस घटना में रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गैंग का नाम चर्चा में आया था. इस घटना के बाद से ही रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग की लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुबानी जंग बढ़ गई है.

Advertisements
Advertisement