जसवंतनगर : बलरई थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ हुए जघन्य दुष्कर्म और यौन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है.पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने पहले नशीला पदार्थ खिलाकर उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया, फिर अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
पीड़िता के पिता के अनुसार, 22 फरवरी को जब उनकी बेटी स्कूल जा रही थी, तब आरोपी ने उसे प्रसाद के बहाने नशीला पदार्थ खिला दिया.बेहोशी की हालत में उसे एक खाली मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया गया.आरोपी ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया और धमकी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसे वायरल कर देगा। इसी धमकी का फायदा उठाकर वह लगातार छात्रा का यौन शोषण करता रहा.
जब 28 अगस्त को आरोपी ने वीडियो और फोटो इंटरनेट पर वायरल कर दिए, तब परिवार को इस भयावह घटना का पता चला.विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा के पिता को भी जान से मारने की धमकी दी.
पीड़ित परिवार ने बताया कि जब वे शिकायत लेकर बलरई, जसवंतनगर और सिविल लाइन थाने गए, तो पुलिस ने अपनी सीमा से बाहर का मामला बताकर उन्हें टाल दिया.अब थक-हारकर उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.पुलिस की इस लापरवाही ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.