R. Ashwin: अश्विन चले परदेस! भारतीय क्रिकेट से संन्यास के बाद UAE और ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे T20 लीग

Ashwin set to play BBL and ILT20: पूर्व ऑफ स्पिनर आर. अश्विन भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कहां खेलेंगे, ये एक बड़ा सवाल था? लेकिन, अब लगता है कि वो दुनिया की एक नहीं बल्कि दो T20 लीग में खेल सकते हैं. मतलब अश्विन का धमाल दो देशों की T20 लीग में देखने को मिल सकता है. ऐसी खबर है कि अश्विन ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग यानी BBL और UAE में खेली जाने वाली इंटरनेशनल T20 लीग यानी ILT20, दोनों में खेल सकते हैं.

BBL और ILT20 में खेलेंगे अश्विन- रिपोर्ट

अश्विन के दूसरे देश की T20 लीग में खेलने की खबरें उनके IPL से संन्यास के बाद से ही आने लगी थी. पहले खबर थी वो BBL या ILT20 में से किसी एक में खेल सकते हैं. लेकिन, अब क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपना नाम ILT20 के ऑक्शन में तो रजिस्टर कराया ही है. उसके अलावा वो ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में भी खेलते दिख सकते हैं.

अश्विन को BBL की इन टीमों से ऑफर

रिपोर्ट के मुताबिक अश्विन के पास बिग बैश की कई फ्रेंचाइजियों से ऑफर हैं. उन पर सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर ने तो अपना इंटरेस्ट दिखाया ही है. उसके अलावा रिकी पॉन्टिंग से जुड़ी फ्रेंचाइजी होबार्ट हरिकन्स और टिम पेन की कोचिंग वाली एडिलेड स्ट्राइकर्स ने भी ऑफर किया है. मतलब अश्विन के पास ऑप्शन की कमी नहीं है, मगर उन्हें उनमें चुनना किसी एक को है.

दो T20 लीग… अश्विन के सामने होगी ये बड़ी मुश्किल!

अश्विन ने इसी साल अगस्त में IPL से संन्यास लिया था, जिसके बाद से ही वो दुनिया के किसी भी T20 लीग में खेलने के योग्य हो गए थे. अब उनके ILT20 और BBL दोनों में खेलने की खबरें हैं. हालांकि, इस जर्नी में अश्विन के सामने सबसे बड़ी समस्या दोनों T20 लीग के शेड्यूल को मैनेज करने की होगी. UAE में ILT20 की शुरुआत 2 दिसंबर से हो रही है, जो कि 4 जनवरी तक खेली जाएगी. वहीं इसी बीच 14 दिसंबर से BBL भी शुरू हो जाएगा, जो कि 25 जनवरी तक चलेगा.

ऐसा माना जा रहा है कि अश्विन पहले ILT20 में खेलेंगे फिर वो BBL के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे. इस साल BBL में उनकी उपलब्धता लिमिटेड ही बताई जा रही है. अश्विन ने हालांकि अभी BBL में खेलने को लेकर कोई कमेंट तो नहीं किया है मगर अगले कुछ दिनों में चीजों के फाइनल होने का इशारा जरूर किया है.

Advertisements
Advertisement