सोनभद्र में पुलिस-बदमाशों की ‘धमाकेदार’ मुठभेड़: 25 हज़ारी बदमाशों के पैरों में लगी गोली, 3 अंधेरे में हुए फरार !

सोनभद्र : सोनभद्र मंगलवार की रात सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच फिल्मी स्टाइल में मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस की सूझबूझ और बहादुरी रंग लाई और ₹25,000 के इनामी दो खूंखार बदमाशों को दबोच लिया गया, जबकि उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे.

चुर्क रेलवे स्टेशन पर हुआ ‘एक्शन’

पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि बदमाशों का एक गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में रॉबर्ट्सगंज के चुर्क रेलवे स्टेशन पर मौजूद है.खबर मिलते ही रॉबर्ट्सगंज पुलिस की तीन टीमें तैयार हुईं और तुरंत मौके पर घेराबंदी की गई. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने बिना देर किए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

 

जवाब में पुलिस की गोली, बदमाश घायल

बदमाशों की फायरिंग का पुलिस ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। पुलिस की गोली दो बदमाशों के पैरों में जा लगी, जिससे वे वहीं गिर पड़े.इस बीच, उनके तीन साथी मौका देखकर अंधेरे में फरार हो गए.

मध्य प्रदेश से थे बदमाश, थे चोरी के वांटेड

घायल बदमाशों की पहचान मध्य प्रदेश के सागर के वीर सिंह और कटनी के आजाद सिंह के रूप में हुई है.दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध देशी तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। सीओ रणधीर सिंह ने बताया कि ये दोनों बदमाश सोनभद्र में हुई चोरी की एक बड़ी घटना में वांटेड थे और इन पर ₹25,000 का इनाम घोषित था.

पुलिस ने बताया कि बदमाश अपने फरार साथियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement