चंदौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव इलाके में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया.वाराणसी से दाह संस्कार कर लौट रहे ग्रामीणों से भरा एक ऑटो खड़े ट्रेलर से टकरा गया। हादसे में तीन माह की मासूम बच्ची ऋचा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद राहगीरों ने आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर सभी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.मृतका और घायल सभी चकिया क्षेत्र के मंगरोर गांव के रहने वाले बताए गए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो चालक को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर में जा घुसा.टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और सवार लोग बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर व ऑटो दोनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी.
गांव लौट रहे परिवार पर यह हादसा अचानक दुखों का पहाड़ बनकर टूटा.मासूम ऋचा की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.वहीं, गांव में भी गमगीन माहौल बना हुआ है.
पुलिस ने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है.