मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले के धनेटा गांव में देर रात एक अधेड़ की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई. अधेड़ का शव का आज सुबह उसकी ही दुकान के सामने लहुलुहान हालत में पाया गया.बताया जा रहा है कि अधेड़ देर रात खाना खाने के बाद अपनी दुकान में सोने चले गए थे.तभी उन पर किसी ने हमला किया.
जबलपुर के पाटन थाना अंतर्गत धनेटा गांव में 55 वर्षीय अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई मृतक की पहचान रघुवीर सिंह निवासी धनेटा के रूप में हुई है.जानकारी के मुताबिक रघुवीर सिंह की गांव के बाहर मोबाइल एसेसरीज की दुकान है.
रविवार की रात करीब 11:00 बजे रघुवीर अपने घर से दुकान पर जाने की बात कह कर निकले थे लेकिन सुबह तक घर नहीं पहुंचे बल्कि गांव के बाहर उनकी लाश मिलने की सूचना परिजनों तक पहुंची.इसके बाद पुलिस को बुलाया गया.मृतक के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार करने के कारण चोट पहुंची है और संभवत इसी वजह से उनकी मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.बहरहाल पुलिस भी हत्या के एंगल से इस मामले में जांच कर रही है हालांकि परिजनों का कहना है कि रघुवीर सिंह की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी फिर भी आशंका यही है कि किसी रंजिश या विवाद के चलते रघुवीर सिंह की हत्या की गई है.
Advertisements