झुंझुनूं में भीषण सड़क हादसा! स्कूल बस और बाइक की टक्कर, पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल

झुंझुनूं: जिले के मंड्रेला कस्बे में झुंझुनूं-राजगढ़ मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक निजी स्कूल बस और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि बस ने सड़क पर ओवरटेक करने की कोशिश की और तभी सामने से आ रही बाइक का संतुलन बिगड़ा और बस व बाइक में टक्कर हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चों से भरी हुई निजी स्कूल बस मंड्रेला की ओर आ रही थी.इसी दौरान बस ने एक बाइक को ओवरटेक करने का प्रयास किया. तभी सामने से आ रहे बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया और बस के साथ टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार योगेश पुत्र राजेंद्र निवासी छोटा सुलखनिया तथा उनकी पत्नी कविता गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां योगेश की हालत गंभीर बताई जा रही है.प्राथमिक उपचार के बाद उसे झुंझुनूं रैफर कर दिया गया.हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.

Advertisements
Advertisement