महाराष्ट्र के मुंबई में नशे में धुत एक शख्स ने ‘BEST’ बस ड्राइवर से झगड़े के दौरान वाहन की “स्टीयरिंग’ पकड़ ली. इसकी वजह से बस का संतुलन बिगड़ गया और 9 पैदल यात्री चपेट में आ गए. इस घटना में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर है.
बृह्न्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (BEST) उपक्रम, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की परिवहन शाखा है. कालाचौकी पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार, रूट 66 (दक्षिण मुंबई के बैलार्ड पियर से) पर एक इलेक्ट्रिक बस सायन में रानी लक्ष्मीबाई चौक की ओर जा रही थी, तभी यह घटना घटी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शराब के नशे में धुत एक यात्री का बस ड्राइवर से झगड़ा हो गया. जब बस लालबाग में स्थित गणेश टॉकीज के पास पहुंची तो उसने अचानक स्टीयरिंग पकड़ ली, जिससे ड्राइवर के नियंत्रण से बस बाहर हो गई.
उन्होंने बताया कि बस ने दो बाइक और एक कार और कई पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे 9 लोग घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर है. सभी घायलों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने नशे में धुत यात्री को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है.