जबलपुर : विजयनगर शराब दुकान मर्डर केस का मुख्य आरोपी दबोचा गया

जबलपुर : बहुचर्चित विजयनगर शराब दुकान मैनेजर दिलीप सिंह सग्गू हत्याकांड का फरार मुख्य आरोपी और 10,000 रुपये का इनामी बदमाश मदन जायसवाल आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया.पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के आदेश पर गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आयुष गुप्ता तथा नगर पुलिस अधीक्षक माढ़ोताल श्री बी.एस. गौठरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजयनगर निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह पवार व उनकी टीम ने आरोपी को दबोच लिया.

यह था मामला-
दिनांक 8 जून 2025 को विजयनगर स्थित शराब दुकान में विवाद के दौरान हुई पत्थरबाजी में दुकान मैनेजर दिलीप सिंह सग्गू के सिर में गंभीर चोटें आई थीं.इलाज के दौरान 13 सितम्बर को मेडिकल कॉलेज में उनकी मौत हो गई। इस मामले में पहले धारा 307 जोड़ी गई थी, लेकिन मृत्यु होने पर धारा 302 बीएनएस का इजाफा किया गया.प्रारंभिक जांच में आरोपी मदन जायसवाल, सत्यम पंडित समेत अन्य पर मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पहले 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, बाद में इसे बढ़ाकर 10-10 हजार रुपये कर दिया गया.

पहले हो चुके तीन गिरफ्तार-
आरोपियों की तलाश में पुलिस ने स्थानीय सूत्रों, साइबर सेल और तकनीकी साधनों का सहारा लिया.अलग-अलग टीमें कटनी, रीवा, सीधी, नरसिंहपुर, भोपाल और छिंदवाड़ा भेजी गईं। सत्यम पंडित और उसके साथी दीपक पटेल, आयुष राजपूत की गिरफ्तारी पहले हो चुकी थी.आज मुख्य आरोपी मदन जायसवाल को माढ़ोताल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया.

इनकी रही सराहनीय भूमिका-
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी में टीआई वीरेन्द्र सिंह पवार, उपनिरीक्षक बृजेन्द्र तिवारी, सउनि संदीप पटेल, आरक्षक आदित्य परस्ते, विक्रम, सायबर सेल के आरक्षक अजय और अरविन्द की भूमिका उल्लेखनीय रही.

Advertisements
Advertisement