औरंगाबाद: नवीनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हथियारों की खरीद-बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से एक अवैध पिस्तौल बरामद किया गया है. पकड़ा गया आरोपी थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव निवासी सियाराम सिंह के पुत्र अंशु कुमार उर्फ अंशु सिंह के रूप में की गई है. इसका आपराधिक इतिहास रहा है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पिस्तौल 60 हजार में खरीदा था.
पुलिस के मुताबिक अक्सर वह पिस्तौल लेकर क्षेत्र में घूमता था और लोगों में हथियार का भय दिखता था जिसकी सूचना बीते कुछ दिनों से पुलिस को मिल रही थी. सूचना के आलोक में मंगलवार को छापेमारी की गई. पुलिस की भनक लगते ही आरोपी भागने लगा. पुलिस ने योजना के तहत घेराबंदी करते हुए आरोपी को गांव के बाहर पीपल के पेड़ पास गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अवैध हथियारों का खरीद बिक्री करता है.
सूचना यह भी है कि आरोपी अवैध हथियार लेकर क्षेत्र में घूमता है और अपना बर्चस्व बनाता है. इसी क्रम में आज पकड़ा गया. पूछ-ताछ में उसने अवैध हथियारों का खरीद बिक्री की बात स्वीकार किया है. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत आरोपी को जेल भेज दिया गया.