जमुई: जिले के सोनो थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब कारोबार में सक्रिय पति-पत्नी की जोड़ी का पर्दाफाश किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने वार्ड संख्या 07 निवासी सोनी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका पति मुकेश राय अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने इनके पास से कुल 19.55 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह दंपती लंबे समय से शराब की तस्करी में संलिप्त था और इलाके में अवैध कारोबार फैला रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने विशेष अभियान चलाया और पहले चरण की कार्रवाई डुमरी चेक पोस्ट पर की। यहां वार्ड संख्या 13 निवासी सूर्य नारायण तमोली को संदिग्ध हालात में पकड़ा गया. उसकी तलाशी में 2.800 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यह शराब मुकेश राय के घर से लाई गई थी.
इसके बाद उत्पाद थाना प्रभारी गौरी शंकर के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई. टीम ने मुकेश राय के घर पर दबिश दी, जहां से 16.750 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। हालांकि मुकेश राय फरार हो गया, लेकिन उसकी पत्नी सोनी कुमारी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया.
उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और दुर्गा पूजा को देखते हुए जिलेभर में अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान तेज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि चुनाव और त्योहारों के दौरान जिले का माहौल शांतिपूर्ण और सुरक्षित रहे.
इस कार्रवाई से क्षेत्र के शराब कारोबारियों में दहशत का माहौल है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, जिले के अन्य इलाकों में भी छापेमारी की योजना बनाई जा रही है और जल्द ही बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फरार आरोपी मुकेश राय की तलाश में जुट गई है.