बलरामपुर : स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत वाड्रफनगर स्थित 100 बिस्तर हॉस्पिटल परिसर में मेगा हेल्थ एवं ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया गया.इस शिविर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पहुँचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराए, वहीं कॉलेज के छात्र-छात्राओं, हॉस्पिटल के डॉक्टरों और स्टाफ ने रक्तदान कर समाजसेवा की मिसाल पेश की।.आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण अंचल के लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना और युवाओं को रक्तदान जैसे पुनीत कार्य से जोड़ना था.
शिविर में मानसिक रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, कान-नाक-गला (ईएनटी) विशेषज्ञ एवं बाल रोग विशेषज्ञों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.ग्रामीणों ने हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, आँख, कान और बच्चों से जुड़े रोगों का परामर्श लिया। शिविर में आए मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं.
रक्तदान अभियान में युवाओं का उत्साह देखने लायक था.कॉलेज छात्र-छात्राओं ने पहली बार रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया.युवाओं का कहना था कि रक्तदान से न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है डॉक्टरों ने भी युवाओं की पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह की भागीदारी समाज को सकारात्मक दिशा देती है.
ग्रामीणों ने इस शिविर की खुलकर प्रशंसा की.उनका कहना था कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएँ सीमित होती हैं, ऐसे में इस प्रकार के शिविर बहुत मददगार साबित होते हैं.निःशुल्क परामर्श और दवाइयाँ मिलने से आमजन को आर्थिक रूप से भी राहत मिली.कई महिलाओं ने स्त्री रोग और पोषण संबंधी परामर्श लेकर स्वस्थ जीवन की दिशा में कदम बढ़ाया.
आयोजन समिति ने बताया कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को मजबूत बनाकर परिवार और समाज को सशक्त करना है.बीएमओ हेमंत दीक्षित ने कहा कि शिविर के सफल आयोजन से लोगों में जागरूकता बढ़ी है और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे.