औरंगाबाद: नगर पुलिस ने चेन स्नेचिंग की कई वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है. यह औरंगाबाद, गया और जहानाबाद जिले के कई थानों में वांटेड है जिसका पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. पकड़ा गया मुख्य सरगना गया जिले के रामपुर का रहने वाला रिंकू पंडित उर्फ बकर चोरवा है. इसके पूर्व इसके तीन साथियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
विदित हो कि 25 अगस्त 2025 को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चेन स्नेचिंग की घटना घटित हुई थी जिसमें कांड की गंभीरता के आधार पर तकनीकी एवं उपयुक्त साक्ष्यों के आधार पर पूर्व में गिरोह के तीन सदस्यों को जेल भेजा जा चुका है. जबकि कांड का मुख्य आरोपी फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चेन स्नेचिंग गिरोह के मुख्य आरोपी को गया से गिरफ्तार किया गया है. यह अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ बाइक या कार से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता था.
आपको बता दें इसके खिलाफ नगर थाना के अलावा गया जिले के चंदौती, कोतवाली, रामपुर, बोधगया एवं जहानाबाद जिले मखदुमपुर में कई आपराधिक कांड दर्ज है. पूछताछ में अभियुक्त ने अपराध स्वीकार किया है. उसने बताया कि उसका गिरोह ज्यादातर महिलाओं को टार्गेट करते हैं और उनके गले से चेन झपटते हैं. चेन को औने-पौने दाम पर बेच कर सभी मौज मस्ती करते हैं. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया.