मकराना में सफाई व्यवस्था ध्वस्त! विधायक ने गंदे पानी में बैठकर जताया विरोध”

डीडवाना – कुचामन : जिले के मकराना में नगरपरिषद की लापरवाही और बदहाल सफाई व्यवस्था से नाराज़ होकर विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने बताया की उन्होंने नगर परिषद के बाहर जमा हुए गंदे पानी के बीच धरना देकर विरोध जताया.सीवरेज मैनहॉल से बहते गंदे पानी में बैठकर उन्होंने नगरपरिषद और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.उनके साथ समर्थक भी गंदगी में बैठ गए. मामला बढ़ता देख उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह मौके पर पहुंचे और विधायक को समझाइश दी, लेकिन गैसावत अपनी मांगों पर अड़े रहे.

शहरी सेवा शिविर बना खानापूर्ति

वार्ड 11 और 12 में आयोजित शहरी सेवा शिविर में अधिकारियों के न पहुंचने पर विधायक ने गहरा रोष जताया.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर शुरू किए हैं, लेकिन अधिकारी केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। जनता की न तो सुनवाई हो रही है और न ही कोई काम.

 

नगरपरिषद पर गंभीर आरोप

धरने के दौरान विधायक गैसावत ने नगरपरिषद पर आरोप लगाया कि पूरे शहर में गंदगी और दुर्गंध का आलम है.सीवरेज चैंबर जगह-जगह जाम पड़े हैं और गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है.उन्होंने कहा कि नगरपरिषद अधिकारी जनता की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं.

“जनता मजबूर, अधिकारी निष्ठुर” – विधायक

गैसावत ने कहा कि “जब शहरी सेवा शिविर में ही जनता की सुनवाई नहीं हो रही और कोई काम नहीं हो रहे, तब ऐसे शिविरों का औचित्य ही क्या है? लोग गंदगी और सीवरेज की दुर्गंध में जीने को मजबूर हैं, मगर नगरपरिषद बेखबर है।”

नगर परिषद आयुक्त का जवाब

वहीं, इस पूरे मामले पर मकराना नगर परिषद आयुक्त श्रवण राम चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि नगर परिषद कार्यालय के सामने सफाई कार्य के दौरान पम्प बंद हो जाने से पानी इकट्ठा हो गया था, लेकिन संसाधन दुरुस्त कर जमा पानी हटा दिया गया है.

आयुक्त ने स्वीकार किया कि शहर में सीवरेज जाम की समस्या पुरानी है.उन्होंने बताया कि पहले मॉनिटरिंग सही तरीके से न होने के कारण निर्माण कार्यों में कई कमियां रह गईं, जिनकी वजह से आज परेशानी सामने आ रही हैं.हालांकि इन कमियों को दुरुस्त कराया जा रहा है, लेकिन इसमें थोड़ा समय लगेगा.

“गलत दिशा में मोड़ा गया पानी”

आयुक्त चौधरी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि सीवरेज लाइन के निर्माण के दौरान पानी को जानबूझकर गलत दिशा में मोड़ा गया और नाले खत्म कर दिए गए. यही वजह है कि शहर में जगह-जगह दिक्कतें आ रही हैं.

साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की कि घर का कचरा सीवरेज में न डालें और न ही सीवर चैंबर में कचरा फेंकें, क्योंकि इससे बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न होती है.

Advertisements
Advertisement