सुपौल: नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 9 के बघला स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सहरूल निशा पर भेदभाव जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले को लेकर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई. कक्षा 1 से 5 तक के दर्जनों छात्रों का आरोप है कि मंगलवार को मिड-डे मील के समय जब वे खाना खाने बैठे, तो प्रभारी एचएम ने उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया.
बच्चों की बात सुनते ही अभिभावक भड़क उठे और स्कूल पहुंचकर प्रभारी एचएम से तीखी बहस की. विद्यालय के नियमित प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण में हैं, जिसके कारण स्कूल का संचालन प्रभारी एचएम सहरूल निशा कर रही थीं. उन्होंने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे और निराधार हैं. वे झूठ बोल रहे हैं ऐसा कुछ नहीं है. हंगामे कर रहे बच्चों में सिर्फ चार बच्चों ने भोजन नहीं किया, जो अब नेतागिरी कर रहे है. इधर स्कूली बच्चे और अभिभावक घटना की शिकायत लेकर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे.
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा किआवेदन प्राप्त हुआ है जिसे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने के लिए कहा गया है, जांचोपरांत जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.