संपत्ति का विवाद बना जानलेवा! पत्नी और ससुर की हत्या करने वाला दामाद गिरफ्तार

गोंडा : जनपद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है.परसपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में दामाद ने संपत्ति विवाद को लेकर अपनी पत्नी और ससुर की गला दबाकर हत्या कर दी.

जानकारी के मुताबिक, तरबगंज थाना क्षेत्र के बक्शेला निवासी पवन प्रजापति की शादी वर्ष 2017 में राजापुर गांव निवासी मंगल की पुत्री संगीता (28) से हुई थी.मंगल ने दामाद और बेटी दोनों के नाम जमीन का वसीयतनामा कर रखा था.

लेकिन करीब पाँच दिन पहले मंगल ने यह वसीयतनामा बदलकर केवल बेटी संगीता के नाम कर दिया.इसी बात से नाराज होकर आरोपी दामाद दिल्ली से गाँव पहुंचा और विवाद के बाद अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.

ससुर मंगल (52) जब बीच-बचाव करने आए तो आरोपी ने उनकी भी गला दबा दी.गंभीर हालत में मंगल को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही परसपुर थाने की पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन शुरू किया.ग्राम प्रधान कमलेश कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पवन प्रजापति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संपत्ति विवाद का है.आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और घटना की गहन जांच की जा रही है.

 

 

Advertisements
Advertisement