बाराबंकी: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 30 वर्षीय महिला की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी: सफदरगंज थाना क्षेत्र एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां 30 वर्षीय महिला राजकुमारी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. महिला दो दिन पहले ही अपने भाई के गौने में शामिल होने मायके आयी थी.

सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

घटना मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे ग्राम परसा के पास में हुई। मृतका राजकुमारी पत्नी सुरेंद्र कुमार निवासी ग्राम कोडरी, थाना जहागीराबाद परसा चौराहे से दवाई व कुछ सामान लेकर पैदल अपने घर लौट रही थी। तभी ट्रक नंबर UP 44 T 4886 ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

परिवार में मचा कोहराम

राजकुमारी की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. मृतका अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गई है. मां की मौत की खबर सुनते ही बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. मृतका के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गौना की खुशियां मातम में बदली

राजकुमारी अपने ससुराल में पति व चार बच्चों के साथ रहती थी. दो दिन पहले ही भाई के गौने में शामिल होने के लिए आई थी. भाई का गाना कल सोमवार पहले नवरात्रि आया था. जिससे घर मे खुशियों का मौहाल था. अचानक से हुए हादसे से घर में मातम पसर गया गांव के लोग भी इस घटना के बाद दुखी हैं.

Advertisements
Advertisement