धमतरी: प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज कुरूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करेली बड़ी में आयोजित प्रदेश स्तरीय महतारी सदन के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए. उन्होंने करेली बड़ी में मंच से छत्तीसगढ़ प्रदेश के 51 महतारी सदन का रिमोट से बटन दबाकर शुभारंभ किया. इसके अलावा ग्राम संपदा एप्प तथा मनरेगा की समग्र जानकारी पर आधारित नागरिक सूचना पटल (क्यू आर कोड) का भी शुभारंभ किया. साथ ही ’लखपति दीदी/ महतारी सदन और ’’मॉं अभियान’’ पुस्तिका का विमोचन किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा गृहमंत्री विजय शर्मा, राजस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक कुरूद अजय चन्द्राकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के विभिन्न जिलों जशपुर (रेंगले), बेमेतरा (लिंझेवारा), मुंगेली (नवागांव), दुर्ग (नगपुरा) की समूह की महिलाओं से वर्चुअल बातचीत की. उन्हें महतारी सदन और नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश सरकार 19 महीने के संक्षिप्त कार्यकाल में मोदी की गारंटी को पूर्ण करने प्रयास कर रही है. उन्होंने छत्तीसगढ़ी में संबोधित करते हुए कहा कि मातृ शक्ति को साशक्त करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है. समूह की महिलाएं सिलाई-कढ़ाई, सब्जी उत्पादन, स्वरोजगार प्रशिक्षण जैसे अनेक कार्यों को एक भवन के नीचे अंजाम दे पाएंगी.
साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार रामलला दर्शन योजना, मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना, महतारी वंदन योजना जैसी अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित कर रही है. मुख्यमंत्री ने नई औद्योगिक नीति का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की असीम संभावनाएं हैं. उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मंशानुसार मार्च 2026 तक छत्तीसढ़ को नक्सलवाद मुक्त प्रदेश के संकल्प को दोहराया.
उप मुख्यमंत्री शर्मा ने महतारी सदन के शुभारम्भ की बधाई देते हुए कहा कि समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है. एक ओर महतारी वंदन योजना से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रहीं हैं, वहीं अटल डिजीटल सेवा केन्द्र में अपने गांव में ही राशि निकालने की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो रहीं हैं. इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा तथा सांसद चौधरी ने भी संबोधित किया. कुरूद विधायक चन्द्राकर ने कुरूद विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की बात कही और मुख्यमंत्री के आगमन पर आत्मीय स्वागत किया.