मिर्जापुर: हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में लोकगीत गायिका पर मुकदमा दर्ज होते हो पुलिस ने तलाशी तेज कर दी. मड़िहान तहसील प्रशासन द्वारा गायिका की चल अचल अवैध संपत्ति की खोज में मंगलवार को टीम गढ़वा गांव में धमक पड़ी. नायब तहसीलदार के नेतृत्व में वन विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा गायिका द्वारा सार्वजनिक जमीन की नापी की गई. एक दरोगा की तहरीर पर लोक गीत गायिका सरोज सरगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
क्षेत्र के लोगों में इसको लेकर काफी आक्रोश है. गायिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. वायरल वीडियो में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई. देवी-देवताओं के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने के आरोप में दरोगा संतोष राय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
इस सम्बंध में वन क्षेत्राधिकारी सिरसी गोवर्धन गिरी राज गिरी ने बताया कि तहसील तथा वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा नापी की गई. लगभग पंद्रह बीघा जमीन पर अनाधिकार कब्जा पाया गया. विभाग की जमीन पर कच्चा मकान का निर्माण है. बेदखली की कार्रवाई के लिए लीगल नोटिस दी जाएगी. इसके बाद जमीन से बेदखल किया जाएगा.
नायब तहसीलदार राहुल कुमार मिश्रा ने बताया कि लोकगीत गायिका सरोज सरगम मौके पर नही मिली. संयुक टीम द्वारा सीमांकन किया गया. लीगल कार्रवाई वन विभाग द्वारा की जाएगी.