छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले ग्राम चुरिलकोना में एक महिला को जहरीले डस लिया। गांव तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं होने के कारण परिजन महिला को पीठ पर लादकर 3 किलोमीटर तक चले। तब कहीं मेन रोड आया। जहां से महिला को प्राइवेट गाड़ी के जरिए अस्पताल जे लाया गया। कांग्रेस ने महिला का वीडियो शेयर करते हुए इसे शर्मनाक बताया है।
यह मामला बगीचा ब्लॉक का है। बताया जा रहा है कि सोमवार को मरंगी पंचायत के चुरिलकोना गांव में रहने वाली मुन्नी बाई को जहरीले सांप ने डस लिया। गांव तक सड़क नहीं होने के कारण परिजनों को कोई साधन नहीं मिल सका। परिजनों में एक महिला ने मुन्नी बाई को पीठ में लादा और पैदल तीन किलोमीटर दूर मरंगी सड़क तक पहुंचे। वहां से निजी वाहन से महिला को सन्ना हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।
हॉस्पिटल पहुंचने में देरी, महिला की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि पीड़िता को पैदल करीब तीन किलोमीटर सड़क तक लाने और गाड़ी की व्यवस्था कर अस्पताल तक पहुंचाने में समय लग गया। इसके अलावा पीड़िता को फौरन एंटी स्नैक वेनम नहीं मिल पाने से उसकी हालत बिगड़ गई। फिलहाल, गंभीर हालत में उसका इलाज जारी है।
हॉस्पिटल पहुंचने में देरी, महिला की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि पीड़िता को पैदल करीब तीन किलोमीटर सड़क तक लाने और गाड़ी की व्यवस्था कर अस्पताल तक पहुंचाने में समय लग गया। इसके अलावा पीड़िता को फौरन एंटी स्नैक वेनम नहीं मिल पाने से उसकी हालत बिगड़ गई। फिलहाल, गंभीर हालत में उसका इलाज जारी है।