कुरुद: करेली बड़ी को नगर पंचायत बनाने के साथ नवीन महाविद्यालय खोलने की सीएम साय ने की घोषणा, जानें क्षेत्र को और क्या-क्या सौगातें दी….

धमतरी: प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज कुरूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करेली बड़ी में आयोजित प्रदेश स्तरीय महतारी सदन के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए. उन्होंने करेली बड़ी में मंच से क्षेत्रीय विधायक अजय चन्द्राकर की मांग पर जिले को 83 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी. इसके अलावा उन्होंने ग्राम करेली बड़ी में महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा की. वहीं कुरूद के जी जामगांव में नवीन आईटीआई की स्वीकृति, ग्राम पंचायत करेली बड़ी एवं ग्राम खट्टी को मिलाकर नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री साय ने इसके साथ ही नगर पंचायत कुरूद एवं भखारा में शहरी जल प्रदाय योजना का विस्तार 30 करोड़ रूपये की लागत से, भेण्डरी से बरोंडा एनीकट निर्माण के लिए 45 करोड़ रूपये की स्वीकृति, नगर पंचायत कुरूद को नगरपालिका परिषद् का दर्जा और नगर पंचायत कुरूद में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ और नगर पंचायत भखारा के लिए डेढ़ करोड़ रूपये और खट्टी एनीकट मरम्मत के लिए 5 करोड़ रूपये की घोषणा शामिल है. इसके पहले उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने भेण्डरी में गौरव पथ निर्माण की भी घोषणा मंच से की.

महिला हितग्राहियों को सौंपी ई- रिक्शा की चाबी

मुख्यमंत्री ने आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण परिवहन सुविधा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 3 महिला समूहों को ई-रिक्शा की चाबी प्रदान की तथा हितग्राहियों से आत्मीय संवाद किया. उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदर्शित मोर गांव-मोर पानी मॉडल, बाला कॉन्सेप्ट आधारित मॉडल आंगनबाड़ी, प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत ग्राम मसानडबरा में आवास कालोनी, संदर्भ केंद्र एवं औषधीय पौधों की खेती के मॉडल का अवलोकन किया. उन्होंने स्वच्छता ही सेवा, ग्रीन आर्मी और जेंडर रिसोर्स सेंटर के कार्यों की सराहना की.

कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के स्टॉलों में मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को चेक, प्रमाण पत्र, फिश बॉक्स और जाल वितरित किए. इसी क्रम में कौशल विकास एवं युवा कार्यक्रम विभाग के स्टॉल पर जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु विशेष रूप से तैयार की गई पर्यटन वेबसाइट का शुभारंभ किया. स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर उन्होंने हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए. महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सक्षम योजना अंतर्गत हितग्राही जितेश्वरी साहू को 2 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. साथ ही 5 कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट तथा 5 किशोरी बालिकाओं को सुपोषण एवं स्वच्छता किट वितरित की गई.

Advertisements
Advertisement