रायबरेली: महिला को बंधक बनाकर नकाबपोश बदमाशों ने की लूट, नकदी व जेवर लेकर फरार…गांव में दहशत

रायबरेली: नसीराबाद थाना क्षेत्र में बीती रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक महिला को बंधक बनाकर कर मुँह मे कपडा ठूस दिया और चारपाई में बांधकर नकदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए. वहीं इस घटना से पूरे गांव मे हड़कंप मच गया. सूचना पर एसओ बालेंदु गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना पर एसपी डॉ यशवीर सिंह, एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ,सीओ सलोन यदुवेन्द पाल व एसओजी टीम और सर्विलांस टीम मौके पहुचे और बारीकी से जांच पड़ताल की. नसीराबाद के चंदाबाहीपुर गांव निवासी नीरज की पत्नी सोनम घर पर अकेली थी. उसका पति नीरज दिल्ली में रहता है.

सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे महिला भोजन करके सो रही थी. तभी घर के पीछे से दीवार फांदकर तीन अज्ञात बदमाश घर के अंदर घुसे और महिला को चारपाई में बांधकर उसके मुँह मे कपडा ठूँस दिया और उसके नाक की नील व पैरों की पायल गले का मंगलसूत्र उतार ली. इसके बाद बदमाशों ने बक्से से 10 हजार रुपये नकद व लगभग 50 हजार रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात उठा ले गए. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. कुछ देर बाद महिला के चिल्लाने पर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और उसे खोला. महिला ने पूरी घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी.

इसके बाद गांव के प्रधान अनिल यादव ने पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी बालेन्दु गौतम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़िता से पूछताछ की. पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका. थाना प्रभारी बालेन्दु गौतम ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. वहीं गांव के लोगों में रात में हुई इस वारदात को लेकर दहशत का माहौल है. दोपहर बाद पीड़ित महिला के घर एसपी डॉ यशवीर सिंह पहुंचे और महिला सोनम से घटना के संबंध में पूंछताछ की.

महिला ने बताया कि पहले हमारे सीने पर लात से बदमाशों ने मारा उसके बाद चारपाई से बांध दिया, जो गहने पहने थे उसे निकाल लिया. उसके बाद बक्शे मे रखा दस नगद और जेवरात उठा ले गये. एसपी ने पीड़ित को भरोसा दिलाया कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जायेगी. एसपी ने थाना प्रभारी बालेन्दु गौतम से भी पूछताछ कर मामले का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया.

Advertisements
Advertisement