गंगा मैया मंदिर समेत धार्मिक स्थलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम: 1 अक्टूबर तक भारी वाहनों की नो-एंट्री, एनएच-930 पर रूट डायवर्ट

बालोद: शारदीय नवरात्र में जिले के प्रमुख देवी मंदिरों और धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. गंगा मैया मंदिर झलमला, हनुमान मंदिर कमरौद, महामाया मंदिर, पाटेश्वर धाम, जगतरा, सियादेही मंदिर और रानीमाई मंदिर सहित विभिन्न स्थलों पर 116 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

 गंगा मैया धाम झलमला में ज्योति कलश स्थापना के साथ धार्मिक कार्यक्रम और मेला शुरू होगा. यहां प्रदेशभर से श्रद्धालु पहुंचेंगे. इसी को देखते हुए पुलिस ने एनएच-930 पर रूट डायवर्ट किया है. साथ ही 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक झलमला-बालोद मार्ग पर भारी मालवाहक वाहनों की नो-एंट्री रहेगी.

रूट डायवर्जन व्यवस्था

धमतरी से राजहरा-राजनांदगांव जाने वाले वाहन → धमतरी-गुरूर-झलमला तिराहा-पड़कीभाट बायपास-पाररास-बटेरा चौक-लोहारा मार्ग से जाएंगे.

दुर्ग से राजहरा-राजनांदगांव जाने वाले वाहन → दुर्ग-गुंडरदेही-पड़कीभाट बायपास-बटेरा चौक-लोहारा से आगे बढ़ेंगे.

राजहरा से आने वाले वाहन → राजहरा-कुसुमकसा-बटेरा चौक-लोहारा-पाररास बायपास-पड़कीभाट मार्ग से गंतव्य तक जाएंगे.

राजनांदगांव से आने वाले वाहन → राजनांदगांव-लोहारा-बटेरा चौक-पाररास बायपास-पड़कीभाट होकर आगे बढ़ेंगे.

श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग स्थल

धमतरी-गुरूर से आने वाले श्रद्धालु → पुलिस कॉलोनी परिसर, झलमला.

दुर्ग-गुंडरदेही से आने वाले श्रद्धालु → झलमला बाजार चौक.

दल्लीराजहरा-राजनांदगांव से आने वाले श्रद्धालु → सिवनी मैदान.

बालोद से आने वाले श्रद्धालु → हीरापुर मोड़ के सामने.

स्वास्थ्य एवं सुरक्षा इंतजाम

नवरात्र महोत्सव के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम भी 1 अक्टूबर तक मंदिर परिसर में मौजूद रहेगी और दवाई वितरण करेगी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बालोद (9479191160), यातायात कार्यालय (07749-223817) और थाना बालोद (9479192038) में संपर्क किया जा सकता है.

Advertisements
Advertisement