छत्तीसगढ़ के सरगुजा में शादीशुदा प्रेमिका से आधी रात को मिलने आए प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया। परिवार के लोगों ने दोनों के हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी। अब सामाजिक बैठक के बाद महिला को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि, दोनों युवक-युवती का शादी से पहले ही अफेयर चल रहा था। किसी वजह से उनकी शादी नहीं पाई। लेकिन दोनों ने बात करना बंद नहीं किया। बीच-बीच में दोनों मुलाकात भी करने लगे। हालांकि, शिकायत नहीं किए जाने पर लखनपुर पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं किया है।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, सूरजपुर जिले के तेलाईकछार निवासी युवक सोमवार की रात सरगुजा के पुहपुटरा निवासी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंचा था। वह उससे मिलने घर में घुसा तो घरवालों को इसकी भनक लग गई। उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। दोनों के हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी। एक साथ बांधकर दोनों को घर में रखा।
सामाजिक बैठक में प्रेमी के हवाले प्रेमिका
इस मामले को लेकर मंगलवार को सामाजिक बैठक हुई। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। सामाजिक बैठक में तय हुआ कि, प्रेमिका को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया जाए। बताया गया है कि प्रेमी भी शादीशुदा है। दोनों के बीच शादी से पहले से प्रेम संबंध था, लेकिन किसी कारण वश दोनों की शादी नहीं हो सकी। दोनों की अलग-अलग जगह शादी हो गई।
शिकायत नहीं, इसलिए नहीं हुई FIR
शादी के बाद भी वे दोनों मोबाइल पर बातें करते थे। प्रेमिका का पति कहीं बाहर गया था। इस बीच मौका पाकर प्रेमी उससे मिलने पहुंच गया। लखनपुर टीआई शशि कांत सिन्हा ने बताया कि, दोनों पक्षों ने किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इस कारण कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।