समस्तीपुर: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में मंगलवार को सभी डिस्ट्रिक्ट लेवल मास्टर ट्रेनर एवं असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस मौके पर कुल 326 महिला व पुरुष मास्टर ट्रेनर शामिल हुए. प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने मास्टर ट्रेनरों से बारी-बारी से प्रश्न पूछकर उनकी जानकारी की जांच की और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण का बुकलेट उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे आगामी प्रशिक्षण में पोलिंग पार्टियों को सही ढंग से मार्गदर्शन कर सकें.
डीएम ने जानकारी दी कि पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण 24 सितंबर बुधवार से शहर के संत कबीर महाविद्यालय के 21 कमरों में कोटी वार प्रारंभ होगा, जिसमें मॉक पोल की प्रक्रिया एवं चुनाव कराने की बारीकियां से अवगत कराया जाएगा. मतदान से पूर्व मॉक पोल अनिवार्य है. पोलिंग एजेंट का 15 मिनट तक इंतजार किया जाएगा, पोलिंग एजेंट की अनुपस्थित रहने पर पोलिंग पार्टी की उपस्थिति में मॉक पोल होगा. मॉक पोल में प्रत्येक प्रत्याशी को कम से कम एक-एक वोट और कुल 50 वोट डालने होंगे. इसके बाद मतगणना कर ईवीएम और वीवीपैट का मिलान किया जाएगा.
प्रक्रिया पूरी होने पर पीठासीन पदाधिकारी रिपोर्ट-1 तैयार करेंगे, एजेंटों से हस्ताक्षर कराएंगे और कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीन को सील कर वास्तविक मतदान शुरू करेंगे. डीएम ने सभी मास्टर ट्रेनरों को यह भी निर्देश दिया कि निर्वाचन आचार संहिता का पालन सख्ती से कराया जाए. मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की विशेष सुविधा सुनिश्चित की जाए. साथ ही वीवीपैट पर्चियों की गिनती, आपातकालीन परिस्थितियों के प्रबंधन तथा मतदान केंद्रों पर शांति एवं निष्पक्षता बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए. डीएम कुशवाहा ने कहा कि मास्टर ट्रेनरों की जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है. उनके प्रशिक्षित होने से ही पोलिंग पार्टियों को सही प्रशिक्षण मिलेगा और निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष एवं सफल हो सकेगी.
इस अवसर पर प्रशिक्षण कोशांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला बंदोबस्त पदाधिकारी विजय कुमार, ओएसडी अली इकराम, डीपीओ एसएसए जमालुद्दीन, डीपीओ (एसएमएस) प्रेम शंकर झा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, मुख्य प्रशिक्षक सतीश कुमार यादव, तनवीर आलम, अंजनी कुमार पांडेय, पवन कुमार, मंगलेश कुमार, कुमार लोकआशीष सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे.