उत्तर प्रदेश: मीरगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अफीम व स्मैक संग दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: थाना मीरगंज पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर दो तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से अफीम और स्मैक की खेप के साथ एक बाइक भी बरामद की है. पहली कार्रवाई में पुलिस ने साप्ताहिक बाजार के पास पुलिया के नीचे संदिग्ध अवस्था में खड़े एक व्यक्ति को पकड़ा. उसकी पहचान लाखी सिंह पुत्र अभिलाख सिंह निवासी नगरिया विक्रम थाना फरीदपुर, से तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 384 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई.

दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने हुरहुरी चौराहे के पास से एक युवक को दबोचा. पकड़े गए आरोपी की पहचान असलम पुत्र नन्हे खां निवासी ग्राम गुलड़िया थाना मीरगंज के रूप में हुई. पुलिस ने उसके पास से 266 ग्राम स्मैक और एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद की. दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना मीरगंज में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई.

थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि नशे का धंधा समाज के लिए बेहद खतरनाक है. पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.

Advertisements
Advertisement