अयोध्या में थ्रीडी तकनीक संग भव्य रामलीला का आगाज़, सीता बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025

अयोध्या: भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या आध्यात्मिक और सांस्कृतिक वैभव का नया अध्याय लिख रही है। रामकथा पार्क में सातवें संस्करण की भव्य फिल्मी रामलीला का शुभारंभ हो चुका है। इस रामलीला की खासियत है 120 फीट ऊंचा थ्रीडी मंच और अत्याधुनिक तकनीक, जिसने पहले ही दिन नारद मोह प्रसंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। यह आयोजन 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा.

240 फीट ऊंचा होगा रावण दहन

इस बार रामलीला में 240 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन किया जाएगा। साथ ही 190 फीट ऊंचे मेघनाद और कुंभकरण के पुतले भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। चार राज्यों के 60 कारीगरों की टीम इन विशाल पुतलों को तैयार कर रही है, जो कला और तकनीक का अद्भुत संगम होंगे.

फिल्मी सितारों की मौजूदगी

रामलीला को भव्य बनाने के लिए फिल्म और राजनीति जगत के बड़े नाम मंच पर उतर रहे हैं. भगवान शंकर का किरदार बिंदु दारा सिंह निभा रहे हैं. बाली की भूमिका सांसद मनोज तिवारी करेंगे, परशुराम का किरदार पुनीत इस्सर और केवट का किरदार रवि किशन निभाएंगे.

सीता बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025

इस बार का सबसे बड़ा आकर्षण है कि मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मणिका विश्वकर्मा माता सीता के रूप में नजर आएंगी. आयोजक सुभाष मलिक के मुताबिक यह रामलीला अपने भव्य स्वरूप और ऐतिहासिक नवाचारों के कारण हमेशा याद रखी जाएगी.

अत्याधुनिक तकनीक, फिल्मी सितारों और विशाल पुतलों के साथ अयोध्या की रामलीला दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित होने जा रही है.

 

Advertisements
Advertisement