टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन आज, किन 15 खिलाड़ियों को चुनेंगे अजीत अगरकर?

इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन के बाद अब भारतीय टीम जल्द ही अपने घर में फिर से लौटने वाली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकल में टीम इंडिया अगले महीने अपनी पहली होम सीरीज खेलेगी, जिसमें उसका सामना वेस्टइंडीज से होगा. इस सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होगा और इसके लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन 24 सितंबर को होगा. एशिया कप 2025 के सिर्फ 3 दिन बाद शुरू हो रही इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, इसे लेकर काफी उत्सुकता है और ये उत्सुकता बुधवार को खत्म हो जाएगी.

ऑनलाइन मीटिंग में टीम का सेलेक्शन

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता में BCCI की सीनियर मेंस सेलेक्शन कमेटी बुधवार को ऑनलाइन मीटिंग में 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम का चयन करेगी. माना जा रहा है कि होम सीरीज को देखते हुए 15 सदस्यों का ही स्क्वॉड चुना जाएगा. हालांकि, दोनों टेस्ट मैच के लिए एक साथ स्क्वॉड का ऐलान होगा या फिलहाल पहले टेस्ट के लिए ही खिलाड़ी चुने जाएंगे ये साफ नहीं है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में और दूसरा मैच 10 अक्टूबर से नई दिल्ली में खेला जाएगा.

अय्यर ने लिया ब्रेक, बुमराह खेलने को तैयार

हालांकि, इस सेलेक्शन से पहले ही एक बड़े सवाल का जवाब मिल गया. लगातार ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस सीरीज के साथ ही मिडिल ऑर्डर के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टेस्ट टीम में वापसी होगी लेकिन सेलेक्शन से एक दिन पहले ही चौंकाने वाला खुलासा हो गया. एक रिपोर्ट में ये बताया गया कि अय्यर ने फिलहाल रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है और इसके बारे में सेलेक्शन कमेटी के साथ ही BCCI को भी बता दिया है. ऐसे में अय्यर के सेलेक्शन पर होने वाली बहस पहले ही खत्म हो गई है.

इसके अलावा स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर भी काफी रोचक दावा हुआ है. एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा बुमराह इस टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं और अपनी इच्छा के बारे में वो BCCI को बता चुके हैं. बुमराह का ये फैसला इसलिए खास है क्योंकि टीम इंडिया अगर एशिया कप का फाइनल खेलती है तो उसके बाद टेस्ट सीरीज के लिए खिलाड़ियों को सिर्फ 3 दिन का ब्रेक मिलेगा. फाइनल 28 सितंबर को है और पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर को. कुछ ही हफ्तों पहले तक बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर छिड़ी बहस के बीच स्टार पेसर के इस फैसले ने सेलेक्शन में एक नया एंगल डाल दिया है.

इन खिलाड़ियों पर भी नजर

इनके अलावा नजरें इस बात पर भी रहेंगी कि क्या करुण नायर अपनी जगह बचा पाएंगे या नहीं? करीब 8 साल लंबे इंतजार के बाद नायर की टीम इंडिया में वापसी हुई थी लेकिन इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में वो मिले मौकों का फायदा नहीं उठा सके थे और 25 की औसत से सिर्फ 205 रन ही बना सके थे. ऐसे में उनका टीम में चुना जाना मुश्किल नजर आ रहा है. वहीं दलीप ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की फिर से वापसी होती दिख रही है. इनके अलावा स्पिन-ऑलराउंडर अक्षर पटेल की भी वापसी हो सकती है.

Advertisements
Advertisement