फोल्डेबल फोन के मामले में सैमसंग कई साल आगे हैं, जहां अब तक एपल ने एक भी फोल्डेबल फोन पेश नहीं किया है, जबकि सैमसंग ने साल 2019 में अपना पहला फोल्डेबल फोन पेश किया था. सैमसंग ने फोल्डेबल स्मार्टफोन से मोबाइल इंडस्ट्री में नई दिशा दी है. Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 सीरीज ने यूजर्स को फ्लेक्सिबल डिस्प्ले और मल्टी-टास्किंग का नया अनुभव दिया. Apple अभी तक इस सेगमेंट में कोई डिवाइस लॉन्च नहीं कर पाया है.
सैमसंग के अल्ट्रा स्मार्टफोन के साथ S-Pen सपोर्ट मिलता है, जो कई खास काम कर सकता है. Samsung का S-Pen सिर्फ एक स्टाइलस नहीं बल्कि प्रोडक्टिविटी टूल है. इसके जरिए यूजर आसानी से नोट्स बना सकते हैं, ड्रॉइंग कर सकते हैं और यहां तक कि फोन को रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. आईफोन में ऐसा कोई फीचर उपलब्ध नहीं है.
जहां आईफोन कैमरा क्वालिटी के लिए फेमस है, वहीं Samsung के फ्लैगशिप फोन्स में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है. अल्ट्रा-वाइड, टेलीफोटो और 100x जूम जैसे फीचर्स Samsung को कैमरा सेगमेंट में आगे रखते हैं. आईफोन में अब तक 3 कैमरा ही मिल रहे हैं.