रामपथ गमन लिंक रोड उमरी बाईपास से गांजा तस्कर गिरफ्तार, 2 किलो मादक पदार्थ जब्त

मैहर : कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को धर दबोचा है.पुलिस ने उसके कब्जे से करीब 2 किलो अवैध गांजा बरामद किया है.जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत करीब 19 हजार रुपए आंकी गई है.

 

सूचना के अनुसार, कोतवाली पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि एक युवक उमरी पहले बाईपास के पास गांजे की तस्करी करने के इरादे से ग्राहक का इंतजार कर रहा है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने घेराबंदी की और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया.आरोपी की पहचान मनीष पटेल (31 वर्ष), निवासी पिथोराबाद, थाना नागौद, के रूप में हुई है.

 

पुलिस तलाशी के दौरान आरोपी के पास से दो प्लास्टिक की थैलियां बरामद हुईं, जिनमें खाकी टेप से बंधे पैकेट मिले.पैकेट खोलने पर उसमें से कुल 1 किलो 992 ग्राम गांजा निकला.

 

कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध कारोबार में उसके अन्य साथी कौन-कौन शामिल हैं.पुलिस का मानना है कि आरोपी एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी भी कीमत पर नशे का कारोबार नहीं पनपने दिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement