बेगूसराय : प्रेमी के जन्मदिन पर पत्नी ने कराया पति का मर्डर

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी. घटना 20 सितंबर की है, जिस दिन प्रेमी का जन्मदिन भी था.जानकारी के अनुसार, मौसम कुमारी (23) ने अपने प्रेमी प्रिंस (25) और उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर पति मुरारी कुमार (30) की हत्या की साजिश रची. तीनों आरोपियों ने मुरारी को घर से उठाया और करीब 3 किलोमीटर दूर ले जाकर गला रेत दिया.

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मौसम और प्रिंस का अफेयर करीब डेढ़ साल से चल रहा था. मुरारी को इसकी भनक तक नहीं लगी थी. दोनों चोरी-छिपे मिलते थे. मौसम चाहती थी कि वह प्रेमी से बिना किसी डर के मिले, लेकिन पति की मौजूदगी से वह तनाव में रहती थी. इसी वजह से उसने पति को रास्ते से हटाने की ठानी और प्रेमी को हत्या के लिए उकसाया.

पुलिस ने वारदात के दो दिन बाद यानी 22 सितंबर को प्रिंस, मौसम और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. यह मामला तेघड़ा थाना और फुलवरिया थाना क्षेत्र से जुड़ा है. मंगलवार शाम पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरे मामले की जानकारी दी. इस दिल दहला देने वाली वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है. लोग हैरान हैं कि एक प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने अपने ही पति की जान ले ली.

 

Advertisements
Advertisement