पटना : पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के गाभतल मुसहरी से पुलिस की कथित बेरहमी का मामला सामने आया है. मंगलवार देर शाम जितेंद्र प्रसाद, जो लिट्टी-चोखा बेचते हैं, को चार पुलिसकर्मियों ने बुरी तरह पीटा. आरोप है कि पुलिसकर्मी दो बाइक पर आए और दुकान पर सामान फेंकना शुरू कर दिया, साथ ही पैसे की मांग करने लगे.जितेंद्र ने इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. मारपीट इतनी गंभीर थी कि जितेंद्र बेहोश होकर गिर पड़े.
नजदीकी दुकान पर बैठी रेखा देवी ने बताया कि उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं सुने. जैसे ही आसपास लोग जमा हुए, पुलिसकर्मी वहां से भाग गए. जितेंद्र की बेटी ने आरोप लगाया कि जब वे शिकायत दर्ज कराने दानापुर थाना गईं, तो पुलिस ने उल्टे उन्हें थाने में बंद करने की धमकी दी. परिवार ने यह भी कहा कि इलाके में खुलेआम शराब बिकती है, लेकिन पुलिस उस पर कार्रवाई नहीं करती और गरीब दुकानदारों पर जुल्म ढाती है.
दानापुर थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है और इसकी जांच कराई जा रही है. दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह घटना स्थानीय समुदाय में गुस्सा और चिंता का कारण बनी है. लोग पुलिस की कार्रवाई और छोटे व्यापारियों के साथ होने वाले दुरुपयोग पर सवाल उठा रहे हैं. कई लोग पुलिस की मनमानी से डर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ पारदर्शी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.