भीलवाड़ा: के सदर थाना क्षेत्र में कोठारी नदी के पास महिला के सिर पर पत्थर मारकर के मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. महिला को जबरन नाते रखने का दबाव बनाने और महिला द्वारा मना करने पर दोनों के बीच विवाद हुआ और आरोपी ने उसकी हत्या कर दी, इसके बाद मौके से भाग गया.
सदर सीआई कैलाश विश्नोई ने बताया कि थाना क्षेत्र में कोठारी नदी के पास झाड़ियों में करीब 35 साल महिला की खून सनी लाश पड़ी मिली. इस महिला की पहचान बड़लियास थाना क्षेत्र की निवासी रतनी के रूप में हुई. इस मामले की शुरुआती जांच के बाद संदिग्ध होने पर आकोला निवासी रामेश्वर भील को हिरासत में लेकर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने वारदात करना कबूल किया.
प्रारंभिक जांच में पुलिस को आरोपी रामेश्वर के आकोला का ही होने और महिला के साथ बाइक पर घूमने का पता चला तो उसकी तलाश शुरू की. आसपास की कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आकोला के पास फार्म हाउस के और एक अन्य जगह सीसीटीवी कैमरों में रामेश्वर बाइक पर रतनी को ले जाता नजर आया. इसके अलावा महिला की फोटो और उसका टैटू सोशल मीडिया में वायरल होने से पहचान हुई. हिरासत में लेकर रामेश्वर से पूछताछ की तो उसने बताया कि फोन करने पर रतनी अपने गांव से भीलवाड़ा बड़ला चौराहा आ गई. यहां रामेश्वर ने होटल से खाना और शराब खरीदी और रतनी को साथ लेकर आया.
आरोपी ने बताया कि रतनी का ससुराल चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र में है. पति गुजरात में काम करता है. इसके चलते वो भी गुजरात आती-जाती रहती थी और पति के गुजरात रहने के कारण वो बड़लियास थाना क्षेत्र में अपने पीहर भी आती जाती रहती थी. महिला की एक रिश्तेदार की आरोपी के गांव में ही शादी हुई थी, इसके चलते इन दोनों की जान पहचान हुई. पांच-छह साल से दोनों में नजदीकियां बढ़ने पर आरोपी रामेश्वर उसे नाते आने के लिए कहता था, लेकिन रामेश्वर के शराबी और गुस्सैल स्वभाव के कारण रतनी मना करती थी.
सोमवार 22 सितंबर को आरोपी ने बातचीत के बहाने महिला को फोन कर भीलवाड़ा बुलाया. यहां से उसे सुनसान जगह ले गया, यहां भी आरोपी ने नाते रखने का दबाव बनाया तो महिला ने मना कर दिया. गुस्से में आकर आरोपी ने पत्थर महिला के सिर पर मारकर मर्डर कर दिया और मौके से भाग गया.