बरेली: मेले देखकर लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को कैंटर ने मारी टक्कर, युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जहां एक सड़क किनारे खड़ी बाइक को तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी जिसमें युवक की दर्दनाक मौत हो गई. थाना देवरनिया क्षेत्र दमखोदा गन्ना सेंटर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. बहेड़ी के मेला से लौट रहे पिता पुत्र की मोटरसाइकिल को एक तेज गिरफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी हादसे में 18 वर्षीय जीत पाल की मौके पर ही मौत हो गई.

वसंत नगर जागीर निवासी सुरेंद्र पाल अपने बेटे जीत पाल के साथ रविवार रात मेले से वापस आ रहे थे उन्होंने गन्ना सेंटर के पास स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाया और सुरेंद्र पाल पेशाब करने के लिए सड़क किनारे गए थे इस दौरान उनका बेटा जीतपाल बाइक पर बैठा था तभी एक तेज रफ्तार कैंटर ने दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया और कैंटर ने खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर लिया है. मृतक दो भाइयों में छोटा था उसकी मां तेजवती और परिवार के अन्य सदस्य सड़क हादसे के बाद शोक में डूबे हैं. पुलिस ने बताया कि फरार चालक के तलाश जारी है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement