बिहार: कंगन घाट पर मेडिकल दुकानदार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

पटना : पटना के चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 75 वर्षीय मेडिकल दुकानदार शारदा गुप्ता की मौत हो गई. तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई और शरीर के कई हिस्से अलग-अलग हो गए. घटना की सूचना मिलते ही चौक थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को नालंदा मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मृतक की पत्नी उर्मिला गुप्ता ने बताया कि शारदा गुप्ता रोजाना की तरह सुबह साढ़े तीन बजे अपने निवास स्थान हाजीगंज, अशोक राजपथ से कंगन घाट टहलने के लिए निकले थे. कंगन घाट के नागरिकों ने बताया कि उन्हें लगभग साढ़े चार बजे टहलते हुए देखा गया. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि मंदिर में प्रणाम करने के बाद सड़क पार करते समय उन्हें तेज गति से आ रही लोडेड हाइवा ने कुचला. हादसे में शरीर के कई हिस्से सड़क पर बिखर गए और पास ही उनकी दुकान व मार्केट की चाबी पड़ी मिली.

हादसे के बाद स्थानीय नागरिक घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. शव लगभग दो घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा और काफी देर तक पहचान नहीं हो पाई. लगभग सात बजे स्थानीय समाजसेवी बिट्टू चंद्रवंशी और राजू ने शव की पहचान कर परिवार और पुलिस को जानकारी दी. यह हादसा इलाके में सड़क सुरक्षा और तेज गति वाले वाहनों के खतरों पर चिंता बढ़ा रहा है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने और सड़क पार करने के सुरक्षित उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement