ओबरा में’ भव्य देव दिवाली के लिए संकट मोचन झा को चुना गया अध्यक्ष, इस बार 51000 दीपों से जगमगाएगा रेणुका घाट!

सोनभद्र: ओबरा के राम मंदिर परिसर में हाल ही में सामाजिक प्रगति परिषद की एक बैठक आयोजित हुई, जिसका माहौल पूरी तरह से देव दीपावली की तैयारियों में डूबा हुआ था. इस बैठक की अध्यक्षता अरविंद सोनी ने की और इसमें संस्था के संस्थापक सुशील मिश्रा ‘संग्राम’ ने एक बड़ा ऐलान किया. इस वर्ष होने वाले भव्य देव दीपावली महापर्व की जिम्मेदारी संकट मोचन झा को सौंपी गई है, जिन्हें सर्वसम्मति से कार्यक्रम का अध्यक्ष चुना गया है.

उनके साथ, आशुतोष यादव को कार्यकारी अध्यक्ष और अक्षय पांडे को संयोजक की महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है. इन सभी पदाधिकारियों का माला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया.

बैठक में इस साल के महापर्व को और भी शानदार बनाने पर गहन चर्चा हुई. तय किया गया है कि आगामी 5 नवंबर को मां रेणुका नदी के छठ घाट (सेक्टर 3) पर देव दीपावली का यह आयोजन हर साल की तरह ही भव्य होगा। इस बार यह पर्व और भी खास होने वाला है, क्योंकि भोजपुरी के जाने-माने लोक गायक गोलू राजा और आर्यन बाबू, साथ ही गायिका अनुपम यादव अपनी मधुर प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चाँद लगाएंगे.

इसके अलावा, इस साल 51,000 दीपों से मां रेणुका नदी का घाट जगमगा उठेगा, जो एक अद्भुत और दिव्य नजारा होगा. सबसे खास बात यह है कि वाराणसी के विद्वानों द्वारा महाआरती की जाएगी, जिससे कार्यक्रम की धार्मिक महत्ता और भी बढ़ जाएगी.

संस्था के सदस्यों ने बताया कि इस महापर्व में अपार भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसके मद्देनजर सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सैकड़ों वॉलंटियरों की तैनाती की जाएगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी लोग शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बन सकें.

कार्यक्रम की कड़ी में रंगोली प्रतियोगिता, सम्मान समारोह और प्रसाद वितरण भी शामिल है, जिससे यह आयोजन सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान न रहकर एक सामुदायिक उत्सव भी बन जाएगा. इस महत्वपूर्ण बैठक में अनिल राय, आलोक पांडे, रणजीत तिवारी, और सभासद अजीत कनौजिया सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने इस महापर्व को सफल बनाने का संकल्प लिया.

Advertisements
Advertisement