बिहार: गिद्धौर दशहरा मेला: सांस्कृतिक महोत्सव में बॉलीवुड और इंडियन आइडल सितारे बिखेरेंगे जलवा

जमुई : गिद्धौर की पहचान बन चुके दशहरा मेले की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. यह महोत्सव 27 और 28 सितंबर को कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम परिसर में आयोजित होगा. कार्यक्रम प्रत्येक दिन शाम 6:30 बजे से शुरू होगा. जिला प्रशासन की देखरेख में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग इस आयोजन की तैयारियों में जुटा है.

पहले दिन यानी 27 सितंबर को बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रद्धा पंडित अपनी मधुर आवाज से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी. वहीं दूसरे दिन 28 सितंबर को इंडियन आइडल फेम ऋतिका राज मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगी. इन दोनों कलाकारों की प्रस्तुति से पूरे जमुई जिले और आसपास के क्षेत्रों से लोगों के बड़ी संख्या में जुटने की संभावना है.जिलाधिकारी नवीन ने आमजन से अपील की है कि वे इस सांस्कृतिक महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपनी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने में योगदान दें. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम होते हैं, बल्कि समाज को एकता और सांस्कृतिक गौरव की भावना से भी जोड़ते हैं.

गौरतलब है कि गिद्धौर का यह महोत्सव भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की पहल पर वर्ष 2003 में शुरू किया गया था. उनके निधन के बाद कुछ वर्षों तक यह आयोजन ठप रहा. वर्ष 2018 में पूर्व मंत्री और वर्तमान झाझा विधायक दामोदर रावत के प्रयास से इसकी पुनः शुरुआत की गई. तब से यह महोत्सव हर वर्ष शारदीय नवरात्र के अवसर पर लगातार आयोजित किया जा रहा है और गिद्धौर की पहचान का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में पारंपरिक नृत्य, लोकगीत, आधुनिक गीत-संगीत और मंचीय कार्यक्रमों का संगम देखने को मिलेगा. आयोजन समिति का कहना है कि इस बार का कार्यक्रम पहले से भी अधिक आकर्षक होगा और लोगों को अविस्मरणीय अनुभव देगा.गिद्धौर का दशहरा मेला और सांस्कृतिक महोत्सव अब केवल स्थानीय उत्सव नहीं रह गया है, बल्कि यह पूरे कोसी और मगध क्षेत्र के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है.

Advertisements
Advertisement