नालंदा : नालंदा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज चार महीने बाद ही एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई.. मृतका की पहचान पूनम कुमारी (20) पत्नी दीपक कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, पूनम करीब ढाई महीने की गर्भवती थी. घटना पावापुरी ओपी क्षेत्र के विष्णुपुर गांव की है.
मृतका के भाई संजय कुमार ने बताया कि पूनम की शादी इस साल 11 मई को दीपक के साथ हुई थी. शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक-ठाक था. लेकिन अचानक देर रात करीब 1:30 बजे परिवार को फोन आया कि पूनम की तबीयत खराब हो गई है.
जब परिजन ससुराल पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि पूनम को पावापुरी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. वहां पहुंचने पर परिवार ने देखा कि उनकी बेटी की लाश स्ट्रेचर पर पड़ी हुई थी. संजय ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने पूनम की मारपीट कर हत्या कर दी. शव पर सिर पर चोट के निशान, हाथ पर कट, और पैर में इंजेक्शन के निशान मिले हैं, जो हत्या की ओर इशारा करते हैं.इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतका के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह दुखद घटना बिहार में नवविवाहित महिलाओं की संदिग्ध मौत और घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों पर गंभीर सवाल खड़े करती है.