झालावाड़: जर्जर स्कूल भवन को गिराया, तपती दोपहर में टेंट के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे

झालावाड़: के डग ग्राम पंचायत जगदीशपुरा के शिवगढ़ में राजकीय प्राथमिक स्कूल का भवन जर्जर होने के कारण गिरा दिया गया है. इस स्कूल में 25 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं.

स्कूल के प्रिंसिपल मुब्बसर अली ने जर्जर भवन की स्थिति के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित किय. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार जैन ने मौके का निरीक्षण किया. उच्च अधिकारियों से चर्चा के बाद भवन को जेसीबी से गिराने का निर्देश दिया गया.

फिलहाल स्कूल की बाउंड्री वॉल के अंदर टेंट लगाकर बच्चों की पढ़ाई जारी रखी गई है. केवल रसोईघर को सुरक्षित होने के कारण नहीं गिराया गया है. मलबा हटाने के बाद भामाशाह की मदद से टीन शेड बनाया जाएगा, जिसमें बच्चों को बैठाया जाएगा। आगे की कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देश पर की जाएगी.

Advertisements
Advertisement