श्योपुर : पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.पुलिस ने दीवार तोड़कर चोरी करने वाले कुख्यात मोंगिया गैंग के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी महावीर उर्फ वीरा मोंगिया राजस्थान के बारां जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र के करीरिया गांव का रहने बाल है.23 साल के इस आरोपी पर पुलिस द्वारा 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
यह पूरा मामला 26 अप्रैल 2025 का है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मकड़ावदा कलां गांव निवासी राधेश्याम पुत्र बद्रीलाल बैरवा उम्र 55 साल के घर की दीवार तोड़कर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने घर से सोने चांदी के जेवर और करीब 50 हजार रुपए का सामान चुराया था.
पुलिस ने इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को 29 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था.महावीर लगातार फरार चल रहा था.पुलिस ने 10 जुलाई को उस पर इनाम घोषित किया था।
बड़ौदा थाना पुलिस ने 23 सितंबर को दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया.उसके पास से चोरी के चांदी के जेवर भी बरामद हुए हैं.पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.उससे अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है.
थाना प्रभारी बोले पकड़े गए चोर का पूरा परिवार चोरी की वारदात को अंजाम देता है
बड़ौदा थाना प्रभारी सत्यम गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए चोर महावीर उर्फ वीरा मोंगिया और उनका पूरा परिवार चोरी की घटना को अंजाम देता है.यह पहले गांव-गांव शहर कस्बे में जाकर पहले रेकी करने का काम करते है.और फिर रात के अंधेरे में घरों की दीवार को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.
इनके पूरे परिवार पर पूर्व में कई चोरी के मामले कई थानों में दर्ज हैं.इनका मुख्य पेशा है चोरी करना चोरी करके यह गैंग अपने परिवार का गुजारा करते है.यह गैंग पहले भी कई बार पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं.उसके बाद भी इनका काम नहीं रुका.यह गैंग कई वर्षों से घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने का काम करती है.