सहारनपुर: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला सचिव एवं ग्राम प्रधान सनी उर्फ आशीष पर चुनावी रंजिश के चलते जानलेवा हमला हुआ. आरोप है कि आशीष अपनी गौशाला पर चारा देखने गए थे, तभी कुछ हमलावरों ने उन पर तमंचे से फायरिंग कर दी और मारपीट की कोशिश की. किसी तरह जान बचाकर आशीष मौके से निकल पाए. पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक युवक तमंचा लहराता हुआ दिखाई दे रहा है.
घटना के बाद आशीष भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारियों के साथ पुलिस लाइन पहुंचे और एसएसपी से मिलकर हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने हमला किया है, उनके खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन पुलिस अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कई दिनों से लगातार उन्हें धमकियां मिल रही हैं और ऐसी घटनाएं उनके साथ हो रही हैं, बावजूद इसके पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है.
आशीष का कहना है कि वह ग्राम प्रधान होने के साथ ही संगठनात्मक जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं, उन्होंने मांग कि पुलिस तुरंत हमलावरों की गिरफ्तारी करे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.