बिहार: दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

सीवान : सीवान जिले के असावं थाना क्षेत्र के अर्कपुर गांव में बुधवार को दहेज लोभ के कारण एक नवविवाहिता की मौत हो गई. मृतका की पहचान ऐश्वर्या (22)पत्नी चंदन सिंह के रूप में हुई है. घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए.

मृतका के पिता मनोज कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. उन्होंने बताया कि करीब आठ महीने पहले ऐश्वर्या की शादी कलकत्ता में रहने वाले चंदन सिंह से हुई थी. शादी के वक्त दहेज भी दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था.पिता ने बताया कि ऐश्वर्या की सास अपनी बेटी की शादी के लिए 10 लाख रुपए नकद की मांग कर रही थी. लगभग आठ दिन पहले ऐश्वर्या को गांव लाया गया और उसी दौरान पिता से भी दस लाख की मांग की गई। असमर्थता जताने पर ससुराल पक्ष नाराज हो गया था.

बुधवार की सुबह पिता को फोन कर बेटी की मौत की सूचना दी गई. जब वे गांव पहुंचे तो ऐश्वर्या का शव संदिग्ध हालत में मिला और पूरा ससुराल परिवार फरार हो चुका था. थाना प्रभारी रणजीत कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में दहेज उत्पीड़न और हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश का माहौल है. लोगों का कहना है कि दहेज प्रथा पर कानून सख्त होने के बावजूद ऐसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

Advertisements
Advertisement