लखीमपुर खीरी में लाइब्रेरी में घुसकर छात्रा से की छेड़खानी, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत, आरोपी गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी : जिले में छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। एक युवक ने दुस्साहस दिखाते हुए लाइब्रेरी में घुसकर छात्रा को गलत नीयत से दबोच लिया.छात्रा के चीखने पर लाइब्रेरी संचालक ने उसे बचाया.घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने लाइब्रेरी के अंदर एक छात्रा को बुरी नीयत से दबोच लिया.छात्रा ने हिम्मत दिखाकर चिल्लाना शुरू कर दिया.साथ ही उसके चंगुल से छूटकर लाइब्रेरी संचालक के चैंबर में पहुंचकर खुद को बचाया.घटना से जुड़ा सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी वायरल हुआ है, जिसमें मनचला लाइब्रेरी के अंदर जाता साफ दिखाई दे रहा है.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.जांच कर रही है.

आज सुबह करीब 9:20 बजे छात्रा एक लाइब्रेरी जा रही थी। आरोप है कि गली में पहुंचते ही एक युवक उसका पीछा करते हुए लाइब्रेरी तक पहुंच गया.छात्रा के घुसते ही युवक भी अंदर दाखिल हुआ.उसने छात्रा को दबोचने का प्रयास किया.इस पर छात्रा घबरा गई और चिल्लाकर भागी.छात्रा वह लाइब्रेरी संचालक के चैंबर में पहुंची और पूरी बात बताई.

छात्रा के परिजनों ने दी तहरीर 

युवक भी संचालक के चैंबर तक पहुंच गया और छात्रा को अपना दोस्त बताने लगा.छात्रा ने विरोध किया तो संचालक ने किसी तरह युवक को लाइब्रेरी से बाहर किया। मनचला बिना किसी डर के लाइब्रेरी के अंदर काफी देर तक टहलता रहा.कुछ देर बाद वह खुद ही चला गया.घबराई छात्रा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इस पर परिजन भी पहुंचे, जहां से वह सीधे कोतवाली आए और युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.

पूरा मामला लाइब्रेरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली.शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. फुटेज से आरोपी की पहचान कर ली गई है.

सीओ सदर विवेक तिवारी ने बताया कि आरोपी युवक ने लाइब्रेरी जा रही छात्रा का पीछा किया.उससे छेड़खानी की.पुलिस ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया.पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisements
Advertisement