भागवत कथा का सामान खरीदने निकले थे ससुर-दामाद, रास्ते में मौत बनकर आई बस

बहराइच :सीतापुर मार्ग पर बेड़नापुर बाजार में सीतापुर की ओर से आ रही भारत-नेपाल मैत्री बस ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी.बाइक पर पीछे बैठा अधेड़ हीरा लाल (48) गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बाइक चला रहे उनके दामाद बृजेश मौर्या (26) को मामूली चोटें आईं.

 

ग्राम पंचायत सुरजना निवासी बृजेश मौर्या भागवत कथा का सामान खरीदने के लिए अपने ससुर हीरा लाल के साथ बेड़नापुर बाजार जा रहे थे.तभी सीतापुर की ओर से आ रही बस ने अचानक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी.टक्कर इतनी तेज थी कि ससुर हीरा लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के कारण हाईवे पर यातायात भी आधे घंटे तक बाधित रहा.

 

घटना के बाद परिजन और आसपास के लोग उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज बहराइच लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर लखनऊ रेफर कर दिया.पुत्र दीपक ने बताया कि लखनऊ में निजी नर्सिंग होग में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं बृजेश को हल्की चोटें आई हैं.चौकी प्रभारी बेड़नापुर हेमंत सिंह ने बताया कि बस और बाइक दोनों को कब्जे में ले लिया गया है, बस चालक की तलाश की जा रही है वही हीरालाल की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement