Leh Protest: लेह में प्रदर्शनकारियों ने BJP में की आगजनी तो CM उमर अब्दुल्ला बोले, ‘इनसे तो…’

पूर्ण राज्य की मांग पर लेह में छात्रों के हिंसक प्रदर्शन पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि लद्दाख को राज्य का दर्जा देने का वादा भी नहीं किया गया था. लद्दाख के लोगों ने 2019 में केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने का जश्न मनाया और वे खुद को ठगा हुआ और गुस्से में महसूस कर रहे हैं. अब कल्पना करने की कोशिश करिए कि जम्मू-कश्मीर में हम कितने ठगे हुए और निराश महसूस करते हैं, जब जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने का वादा अधूरा रह जाता है. जबकि हम लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और ज़िम्मेदारी से इसकी मांग करते रहे हैं.

सोनम वांगचुक ने शांति की अपील की

बता दें कि लेह में छात्रों ने CRPF की गाड़ी फूंकी और बीजेपी दफ्तर में भी आग लगा दी. छात्रों का दावा है कि जब तक पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. इस बीच सोनम वांगचुक ने हिंसा पर दुख जताया और शांति की अपील की है.

Leh Protest: लेह में प्रदर्शनकारियों ने BJP में की आगजनी तो CM उमर अब्दुल्ला बोले, 'इनसे तो...

हालात काबू करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, स्थिति तब और बिगड़ गई जब कुछ युवाओं ने बीजेपी मुख्यालय और हिल काउंसिल पर पथराव किया.  अधिकारियों ने बताया कि शहर भर में भारी संख्या में तैनात पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने हालात को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. युवाओं के ग्रुप ने एक सुरक्षा वाहन और दूसरे वाहनों को आग लगा दी और बीजेपी कार्यालय को भी निशाना बनाया. उन्होंने परिसर और एक इमारत के अंदर फर्नीचर और कागज़ात में आग लगा दी.

Advertisements
Advertisement